12 जून 2018, ये तारीख़ इतिहास
में तब दर्ज हो गई जब सिंगापुर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और
उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने एक-दूसरे से मुलाकात की.
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ट्रंप और किम के साथ आए सलाहकारों और सहयोगियों के बीच भी बैठक हुई.
मुलाक़ात खत्म होने के बाद किम ने ट्रंप से अंग्रेजी में कहा, ''नाइस टू मीट यू , मिस्टर प्रेज़ीडेंट''.
अमरीका की तरफ से इस बैठक में
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, व्हाइट हाउस के चीफ़
ऑफ स्टाफ जॉन कैली और सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन रहे. वहीं किम जोंग उन के
साथ उनके सबसे करीबी समझे जाने वाले किम योंग चोल, विदेश मंत्री री योंग
हो और पूर्व विदेश मंत्री री सु योंग मौजूद रहे.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने दोनों नेताओं की मुलाक़ात को एक सार्थक पहल बताते हुए
कहा कि दोनों ही नेता पिछले साल उपजे तनाव को दूर करने के लिए आगे बढ़ रहे
हैं.
अमरीका ने इस मुलाकात से पहले
शर्त रखी थी कि उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करना होगा.
लेकिन इसके बदले में उत्तर कोरिया क्या चाहता है यह अभी तक साफ़ नहीं हो
पाया है.
ट्रंप और किम जोंग उन की
मुलाकात पर दुनियाभर के लोगों की निगाहें हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी
सियोल में एक टीवी शोरूम का नज़ारा...
किम जोंग उन और ट्रंप की
मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ महीने पहले तक दोनों नेता एक दूसरे के
लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे.
पत्रकारों ने जब किम जोंग उन
से परमाणु हथियारों को लेकर सवाल किया तो वो कुछ नहीं बोले. हालांकि ट्रंप
ने कहा- सभी चीज़ें बेहतरीन तरीके से चल रही हैं.
भारत के सबसे बड़े शहरों में
से एक मुम्बई में मॉनसून से पहले बारिश पहुंची. मॉनसून से पहले हुई इस
बारिश ने वहां के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी. कई इलाकों में सड़कों
पर पानी भर गया, कहीं-कहीं पेड़ टूट कर गिरे और यातायात ठप हो गया. बारिश
का असर उड़ानों पर भी पड़ा.
स्कॉटलैंड के 'फ़िर्थ ऑफ
फ़ॉर्थ' (कई स्कॉटिश नदियों के मुहाने पर), बास रॉक द्वीप पर एक समुद्री
पक्षी, गैनेट ने समुद्र में उगने वाले पौधों अपने मुंह में उठाया हुआ है.
इस वक्त समुद्री पक्षियों के प्रजनन का समय है और वो अपने घोंसले के लिए इस
तरह की सामाग्री इकट्ठा कर रहे हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है जहां
गैनेट हंसों की सबसे ज्यादा आबादी है.
ग्वाटेमाला के सैन मिगुएल लॉस
लोटे में फ्यूएगो ज्वालामुखी के फटने के बाद एक गांव में बचाव कार्य में
जुटे कुछ लोग एक पेड़ के नीचे आराम करते हुए. ये मध्य अमरीका का सबसे
सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. ज्वालामुखी के फटने से 17 लाख लोग
प्रभावित हुए हैं और इस कारण 60 से अधिक लोगो की मौत हुई है.
ब्रिटेन के इप्सम डर्बी
महोत्सव में भाग लेने पहुंची महारानी एलिजाबेथ द्वितीय. महारानी ने अपने
पूरे जीवनकाल में घोड़ों की नई प्रजातियों का लालन-पालन किया है और घोड़ों
के लिए किए गए उनके काम के लिए उनका सम्मान किया जाता है.
अमरीका और मैक्सिको की सीमा पर
अमरीकी प्रदर्शनकारी सीमा पर बनाए जाने वाले प्रस्तावित स्टील की दीवार का
विरोध करते हुए. न्यू मैक्सिको के सेंटा टेरीज़ा और जिदो सों जेरोनिमो के
बीच स्टील की दीवार बनाने योजना का प्रस्ताव है.
कज़ाकिस्तान की बाकोनूर
कॉस्मोड्रोम लॉन्च पैड से सोयुज एमएस-09 अंतरिक्षयान को छोड़ा गया. इस
अंतरिक्षयान के ज़रिए जाएगा अंतरिक्षयात्री सरीना चांसलर, जर्मनी के
एलेक्सजेंडर गर्स्ट और रूस के अंतरिक्षयात्री सर्गे प्रोकोपीव
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए.
बांग्लादेश के ढाका में एक
कनाल के पास एक लड़की अपनी गोद में एक बच्चे को लिए हुए खड़ी है. इस नाले
के पास एक प्लास्टिक की फैक्ट्री है और ये नाल बरीगंगा नदी में जा कर मिलती
है.
चिली के सैंटियागो में विरोध
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारियों ने एक पुलिस वाहन को चारों ओर से घेर
लिया. यहां स्कूलों और कॉलेजों में यौन दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ हजारों
लोगों ने विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया.
No comments:
Post a Comment